रविवार शाम तक, जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय परिसर के शिवालिक भवन छात्रावास से शुक्रवार दोपहर संदिग्ध हालात में लापता हुए एमटेक के छात्र राघवेंद्र सिंह परमार का पता नहीं चला।
रविवार शाम तक, जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय परिसर के शिवालिक भवन छात्रावास से शुक्रवार दोपहर संदिग्ध हालात में लापता हुए एमटेक के छात्र राघवेंद्र सिंह परमार का पता नहीं चला। जबकि विवि प्रशासन सहित तीन पुलिस टीमें छात्र की खोज में लगी हैं, जिनका नेतृत्व खुद एसपी सिटी मनोज कत्याल कर रहे हैं।
त्रिवेणीपुरम झूंसी, प्रयागराज (यूपी) का निवासी 24 वर्षीय रणंजय सिंह परमार, जीबी पंत कृषि विश्वविद्यालय के प्रौद्योगिकी महाविद्यालय में एमटेक (सिविल इंजीनियरिंग) का प्रथम वर्ष का छात्र है. वह कमरा नंबर 202 में रहता है। शुक्रवार दोपहर 12 बजे राघवेन्द्र अचानक गायब हो गया। राघवेंद्र का मोबाइल बंद मिलने पर वार्डन और सुरक्षा कर्मियों ने उसके गायब होने की सूचना उसके परिजनों को दी।
शनिवार को छात्र के रिश्तेदार पंतनगर आए और पुलिस को तहरीर दी। वार्डन डा. राजीव रंजन ने विश्वविद्यालय के सभी विभागों और नगला, गोलगेट, आनंदपुर जवाहर नगर और शांतिपुरी में छात्रों के लापता होने की सूचना फोटो सहित भेजने की अपील की है. अगर कोई जानकारी मिलती है तो संपर्क करें। उधर, पुलिस ने छात्र की गुमशुदगी दर्ज कर तीन दल बनाकर खोज शुरू कर दी है।
एसआई दिनेश रावत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रविवार को छात्रावास में करीब 50 छात्रों सहित छोटी मार्केट में दुकानदारों से पूछताछ की। साथ ही क्षेत्र के नगला, गोलगेट व जवाहरनगर में पूछताछ कर एक संदिग्ध को भी उठाया, लेकिन फिर भी अब तक छात्र का कोई सुराग नहीं मिला है।
विवि के छात्रावास से किसी छात्र का लापता होना गंभीर मामला है। वार्डन की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज कर पुलिस की तीन टीमें गठित की गई हैं, जिनका नेतृत्व में स्वयं कर रहा हूं। छात्र की लोकेशन मिलने की खबर गलत है। हमारी सर्विलांस और पुलिस टीमें तत्परता से लगी हैं, जल्द ही छात्र को खोज लिया जाएगा।
– मनोज कत्याल, एसपी सिटी रुद्रपुर।