क्षेत्रीय निवेश कॉन्क्लेव में 37820.47 करोड़ का निवेश तय, सीएम ने उद्यमियों को सौंपा अनुबंध पत्र

Politics Uttarakhand

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट-2023 के तहत शुक्रवार को हुए क्षेत्रीय निवेश कॉन्क्लेव में प्रतिभाग किया। उन्होंने राज्य में आर्थिक विकास, निवेश प्रोत्साहन और रोजगार के लिए जनपद हरिद्वार, देहरादून के लिए मिले 304 प्रस्तावों पर हस्ताक्षर किए। इन प्रस्तावों से कुल 37820.47 करोड़ रुपये का निवेश तय हो गया है।
कार्यक्रम में ही कई उद्यमियों को अनुबंध पत्र भी प्रदान किया गया। इसमें जनपद हरिद्वार में 185 एमओयू, जिसकी कुल धनराशि 23682.38 करोड़ रुपये निवेश है। इसमें मुख्य रूप से मैसर्स गोल्ड प्लस रुड़की (फ्लोट ग्लास) 1200 करोड़, मै. अवन्ती बूफा प्रा.लि., इण्ड एरिया 1200 करोड़, मैसर्स तैजा बिल्ड टैक, इण्ड एरिया 1200 करोड़, मै. कैवेन्डिश इण्ड, लक्सर 700 करोड़ और मै. एकम्स फार्मा सिडकुल 500 करोड़ के निवेश पर स्वीकृति कार्यक्रम में ही दे दी गई।
इसी प्रकार जनपद देहरादून में 119 एमओयू हुए, जिसकी कुल धनराशि 14138.09 करोड़ के प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किए गए। इसमें मुख्य रूप से मै. दून इन्स्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस सहसपुर और मै. ईस्ट एफरिकन इण्डिया ओवरसीज फार्मा सिटी सेलाकुई इत्यादि के निवेश को स्वीकृति प्रदान की गई।