रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज के में 14 निर्माण कार्यों की गुणवत्ता जांच करने पर गुणवत्ता खराब पाए जाने पर शासन ने कंपनी ईपीआईएल ब्लैकलिस्ट करने की कार्रवाई करने के साथ ही निर्माण कार्य के ढांचे को ध्वस्त करने के आदेश जारी किये हैं। आईआईटी रुड़की की जांच में निर्माण कार्यों में गुणवत्ता में कमियां पाई गई थी।
रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्यों में हो रही गड़बड़ी पर इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट इंडिया लिमिटेड (ईपीआईएल) कम्पनी को शाशन ने काली सूची में डाल दिया है। इस संबंध में स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने आदेश जारी किए हैं। आईआईटी रुड़की की रिपोर्ट पर शासन ने यह कार्रवाई की है।अब उत्तराखंड पेयजल निर्माण निगम के माध्यम से मेडिकल कॉलेज का निर्माण किया जाएगा।
आईआईटी रुड़की की जांच में निर्माण कार्योंकी गुणवत्ता में कमियां पाई गई थी।
इसके अलावा, चिकित्सा शिक्षा निदेशालय ने नियोजन विभाग से निर्माण कार्यों की नामित संस्था क्वालिटी आस्ट्रिया सेंट्रल एशिया से थर्ड पार्टी निर्माणाधीन भवनों के गुणवत्ता जांच कराई। संस्था ने 14 अगस्त 2023 को विभाग को रिपोर्ट सौंपी जिसमें निर्माणाधीन भवनों को ध्वस्त कर पुनर्निर्माण करने की सिफारिश की थी और 50 करोड़ की पहली किस्त की थी जारी
बता दें कि मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्यों के लिए चिकित्सा शिक्षा निदेशालय ने ईपीआईएल कंपनी को 50 करोड़ की पहली किस्त जारी थी जिसमें कंपनी द्वारा 27 करोड़ रुपये निर्माण कार्यों पर खर्च कर दिए हैं 18.22 करोड़ की राशि कंपनी ने वापस विभाग लौटा दी है। कंपनी को ब्लैकलिस्ट करने के बाद शासन ने बकाया 31.78 करोड़ की राशि वसूली करने के आदेश दिए थे। उक्त राशि वापस न करने पर कंपनी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी जाएगी। सचिव ने बताया कि मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य उत्तराखंड पेयजल निर्माण निगम के माध्यम से की जायेगी । कंपनी से बकाया राशि की वसूली की जायेगी।
