र्व सीएम हरीश रावत मैक्स अस्पताल में भर्ती, स्थिति सामान्य, आराम करने की सलाह

Politics Uttarakhand

पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत की तबीयत अचानक खराब हो गई। जिस कारण गुरुवार को उन्हें मसूरी रोड स्थित मैक्स अस्पताल में भर्ती किया गया है। चिकित्सकों के अनुसार उनकी स्थिति सामान्य है। उन्हें फिलहाल आराम करने की सलाह दी गई है।
पूर्व सीएम सुबह सड़क मार्ग से दून से डोईवाला की ओर जा रहे थे। लच्छीवाला टोल प्लाजा के पास उन्हें अचानक अपच और घबराहट की शिकायत हुई। उल्टी होने के साथ ही हाथ-पैर में दर्द महसूस होने लगा। जिसके बाद उन्हें तुरंत मैक्स अस्पताल ले जाया गया।
जहां पर चिकित्सकों ने उनकी जांच कर जरूरी टेस्ट करवाए। उनकी जांच रिपोर्ट सामान्य है। बता दें, बीती 10 फरवरी को दून में आयोजित प्रदर्शन के दौरान भी हरीश रावत बेहोश हो गए थे। कांग्रेस के पैदल मार्च के दौरान उनकी अचानक तबीयत बिगड़ गई थी।