बाघों की संख्या बढ़ाने को हो रहे प्रयास, कार्बेट से लाई बाघिन को सीएम धामी ने जंगल में छोड़ा

India Politics Uttarakhand

राजाजी टाइगर रिजर्व (आरटीआर) की मोतीचूर रेंज में जिम कार्बेट पार्क से लाई गयी बाघिन को मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने बाड़े से जंगल में छोड़ा। इस दौरान वन मंत्री सुबोध उनियाल, प्रमुख सचिव और अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। सुबह करीब साढ़े छह बजे मुख्यमंत्री ने बाघिन को छोड़ने के लिए बाड़े का गेट खोला। इस कार्यक्रम के लिए पार्क प्रशासन ने पहले ही सभी तैयारियां पूरी कर ली थी।
इस बाघिन को सोमवार रात को कार्बेट पार्क से मोतीचूर रेंज लाया गया था। जहां उसे बाड़े में रखा गया। इस दौरान बाघिन के व्यवहार व स्वास्थ्य की निगरानी की गयी। पार्क निदेशक डा साकेत बडोला के मुताबिक बाघिन एकदम स्वस्थ है और उसका व्यवहार सामान्य है। उसे रेडियो कालर लगाया गया है, ताकि जंगल में उसकी गतिविधियों पर नजर रखी जा सके।
दरअसल, राजाजी पार्क के दक्षिणी पश्चिम हिस्से में बाघों की संख्या बढ़ाने के लिए बीते कई सालों से प्रयास हो रहे हैं। इसके लिए जिम कार्बेट टाइगर रिजर्व से राजाजी पार्क के इस हिस्से में बाघ और बाघिनों को शिफ्ट किया जा रहा है। इससे पूर्व 24 दिसंबर 2020 को एक बाघ और नौ जनवरी 2021 को एक बाघिन को यहां लाया जा चुका है। आने वाले दिनों में अभी दो ओर बाघ यहां लाए जाने की योजना है।