देहरादून: चीड़बाग युद्ध स्मारक में आज कांग्रेस का कार्यक्रम, सहभागिता की अपील

Uncategorized

 

आज शौर्य स्थल, युद्ध स्मारक, चीड़बाग (कैंट रोड), देहरादून में प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम यथावत रहेगा। आप सभी की सहभागिता अपेक्षित है।

 

उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा जी के नेतृत्व में तथा वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में, आज दिनांक 17 अगस्त को दोपहर 12:00 बजे, शौर्य स्थल, युद्ध स्मारक, चीड़बाग (कैंट रोड), देहरादून पहुंचकर उत्तराखंड के वीर शहीद जवानों को श्रद्धा-सुमन अर्पित किए जाएंगे। इसके उपरांत, वहां उपस्थित कांग्रेसजनों एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित किया जाएगा।

 

इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत जी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह जी, गणेश गोदियाल जी, सह प्रभारी सुरेंद्र शर्मा जी सहित देहरादून में मौजूद विधायकगण भी सम्मिलित रहेंगे।

 

आप सभी कांग्रेसजनों से विनम्र अनुरोध है कि इस कार्यक्रम में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।