जिलाधिकारी द्वारा एसडीएम को तहसील स्तर पर अवैध खनन को लेकर गठित समिति।

Education Entertainments India Politics Public Relations Social Media Viral Travel Uttarakhand

प्रेस विज्ञप्ति-3
सू.वि./टिहरी/दिनांक 05 अगस्त, 2023

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में शनिवार को जिला सभागार नई टिहरी में जिला खनिज फाउण्डेशन न्यास की बैठक आयोजित की गई, जिसमें जिला खनिज फाउण्डेशन न्यास के अन्तर्गत विभिन्न विभागों के प्रस्तावित/स्वीकृत कार्याें, बजट आदि को लेकर क्रमवार समीक्षा की गई।

जिलाधिकारी द्वारा एसडीएम को तहसील स्तर पर अवैध खनन को लेकर गठित समिति की 15 अगस्त से पहले बैठक कराने तथा कार्यवृत्त उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। साथ ही अवैध खनन को रोकने के लिए सीसी टीवी कैमरे लगाने, छापेमारी, राजस्व वसूली आदि कार्यवाही करने को कहा गया। मुख्य पुलों पर खनन न हो, इस हेतु पुलों को चिन्ह्ति करने, जिन कार्यों का तृतीय पक्ष निरीक्षण किया जाना है उनका तत्काल निरीक्षण कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने तथा जिन कार्याें की तृतीय पक्ष निरीक्षण रिपोर्ट उपलब्ध हो चुकी है, उन्हें द्वितीय किश्त की धनराशि जारी करने के निर्देश दिये गये।

जल संस्थान को निर्देश दिये गये कि जहां पर हैण्डपम्प लगाये जा रहे हैं, वहां पर शोक पिट भी बनायें। पर्यटन अधिकारी को वन विभाग के साथ समन्वय कर घुत्तू गंगी पर्यटन सर्किट हेतु प्लान बनाने को कहा गया।

बैठक में सीडीओ मनीष कुमार, डीडीओ सुनील कुमार, खनन अधिकारी अमित गौरव, एसीएमओ एल.डी. सेमवाल, एसडीएम टिहरी लक्ष्मीराज चौहान, एएमए जिला पंचायत संजय खण्डूड़ी, डीपीओ शौहेब हुसैन, ईई लघु सिंचाई बृजेश गुप्ता, ईई आरईएस मीनल गुलाटी, ईई जल संस्थान टिहरी प्रशान्त भारद्वाज, उरेडा अधिकारी एम.एम. डिमरी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

जिला सूचना अधिकारी
टिहरी गढ़वाल