सीएम धामी ने दिए निर्देश, बोले- विधायकों के प्राथमिकता पर रखे गए कार्यों में न की जाए देरी

Politics Uttarakhand

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी जिलों के प्रभारी सचिवों को निर्देश दिए हैं कि वे जिलों के विकास कार्यों की समीक्षा नियमित रूप से करें। उन्होंने विधायकों द्वारा रखी जा रही समस्याओं का शीघ्रता से समाधान करने और सामान्य रूप से चलने वाली प्रक्रिया में अनावश्यक विलंब न करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि उच्च स्तरीय समीक्षा बैठकों में छोटी समस्याएं न रखी जाएं। जिलाधिकारी जिला स्तर पर ही इन समस्याओं का समाधान करें।
मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास में टिहरी लोकसभा क्षेत्र की के अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्रों में चल रहे विकास कार्यों और योजनाओं की समीक्षा की। बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि विधानसभा क्षेत्रों की समीक्षा बैठक के दौरान जो भी समस्याएं आ रही हैं, उनके समाधान के लिए विभागों ने क्या कदम उठाए हैं, उसकी नियमित निगरानी की जाए।
उन्होंने कहा कि विभागीय सचिव नियमित रूप से विधानसभा क्षेत्रों में चल रहे विभागीय कार्यों की समीक्षा करें। मुख्यमंत्री ने विधानसभा क्षेत्रों के विकास कार्यों की समीक्षा के लिए हर तीन माह में बैठक करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस बैठक में विधायकों ने जो समस्याएं रखी हैं, उनके समाधान के लिए क्या प्रयास किए गए हैं, इसकी अगली बैठक में समीक्षा की जाए।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड में बागवानी, कृषि व पर्यटन के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। इन क्षेत्रों में आजीविका बढ़ाने की दिशा में तेजी से कदम उठाए जाएं। स्थानीय स्तर पर निवासियों को स्वरोजगार के अधिक से अधिक अवसर मिलने से पलायन रुकेगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गर्मियों के दृष्टिगत पेयजल आपूर्ति की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
बैठक में उपस्थित विधायकों ने सड़कों के निर्माण, स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने, बाढ़ सुरक्षा के कार्य, पेयजल की समस्या, कूड़ा निस्तारण, ड्रेनेज एवं सीवरेज की समस्याओं को उठाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि विधायकों ने जो भी समस्याएं रखी हैं, उनका हर संभव समाधान किया जाएगा।
बैठक में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह, विधायक किशोर उपाध्याय, प्रीतम सिंह पंवार, शक्तिलाल शाह, मुन्ना सिंह चौहान, सहदेव पुंडीर, उमेश शर्मा काऊ, खजान दास, सविता कपूर, दुर्गेश्वर लाल और सुरेश सिंह चौहान उपस्थित रहे।