मुख्यमंत्री ने नेगी जी के जन्म दिवस पर हमारा लोकगायक का किया विमोचन।

Education Entertainments India Politics Public Relations Social Media Viral Uttarakhand

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय स्थित सभागार में लोक गायक श्री नरेन्द्र सिंह नेगी के 75वें जन्म दिवस के अवसर पर उन्हें सम्मानित किया एवं उनके दीर्घायु की कामना की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने “हमारा लोकनायक” पुस्तक का विमोचन भी किया।

मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि श्री नेगी ने प्रदेश की समृद्ध लोक संस्कृति एवं सामाजिक सरोकारों को अपने गीतों एवं संगीत के माध्यम से देश व दुनिया तक पहुंचाने का कार्य किया है। उनके गीत राज्य वासियों को अपनी परम्पराओं से जोड़ने में मददगार रहे हैं। उन्होंने लोकनायक पुस्तक के प्रकाशन को शानदार प्रयास बताते हुये कहा कि ऐसे सदप्रयास हमारी भावी पीढी को राज्य की वीरता एवं साहस की विरासत से परिचित कराने में मददगार होगी। इस अवसर पर पुस्तक के सम्पादक श्री गणेश खुगसाल गणी, श्री नन्द किशोर हटवाल, श्री विश्वजीत नेगी, श्री देवेश जोशी, श्रीमती बीना बेंजवाल, श्री दिनेश शास्त्री, श्री विपिन बलूनी, श्री ओ.पी बेंजवाल के साथ ही बड़ी संख्या में संस्कृति व सामाजिक सरोकारों से जुड़े लोग उपस्थित थे।