कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज डी०ए०वी० इंटर कॉलेज में एनएसएस द्वारा “राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी दिवस” पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गए। कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आतंकवाद व आतंकियों से मातृभूमि की रक्षा हेतु अपने प्राणों की आहुति देने वाली हुतात्माओं को राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी दिवस पर श्रद्धासुमन अर्पित किया। वही मंत्री गणेश जोशी ने अपने संबोधन में कहा कि आतंकवाद मानवता के लिए सबसे बड़ा खतरा है।
उन्होंने हाल ही में भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा किए गए “ऑपरेशन सिन्दूर” का ज़िक्र करते हुए बताया कि यह सैन्य कार्रवाई पहलगाम हमले के जवाब में की गई, जिसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में स्थित आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया।
