उत्तरकाशी में धरासू बैंड के पास बस दुर्घटनाग्रस्त, SDRF टीम मौके के लिए रवाना

Uttarakhand

आज दिनांक 23 मई 2025 को जनपद उत्तरकाशी में समय लगभग 10:00 बजे थाना धरासू द्वारा SDRF पोस्ट चिन्यालीसौड़ को सूचित किया गया कि धरासू बैंड के पास एक बस (UK13 PA 0085) दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। उक्त सूचना प्राप्त होते ही SDRF टीम उप निरीक्षक मनीष भाकुनी के नेतृत्व में तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

 

प्रारंभिक सूचना के अनुसार उक्त वाहन (बस) अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गई थी। बस में कुल 41 व्यक्ति सवार थे। SDRF और जिला पुलिस बल द्वारा त्वरित रेस्क्यू कार्यवाही करते हुए सभी यात्रियों को बस से सुरक्षित बाहर निकाला गया।

 

घटना में 08 से 10 व्यक्तियों को हल्की-फुल्की चोटें आई हैं जिन्हें प्राथमिक उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। शेष सभी यात्री सुरक्षित हैं।