देहरादून थानों रोड़ पर अज्ञात महिला का शव बरामद।

Crime Education Entertainments India Politics Public Relations Social Media Viral Uttarakhand

थानों रोड़ पर शिनाख्त अज्ञात शव महिला
आज दिनांक 10.09.2023 को प्रातः 7.00 बजे श्री प्रवेश कुमाडी ग्राम प्रधान सौडा सरौली द्वारा थानाध्यक्ष रायपुर को सूचना बतायी गयी  कि थानो रोड मुख्य मार्ग से लगभग 2 किमी की दूरी  ब्रांच रोड़ पर ग्राम सिरवाल गढ में सड़क किनारे एक महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पडा हुआ है ।

उक्त सूचना पर थानाध्यक्ष रायपुर  पुलिस टीम के घटनास्थल ग्राम सिरवाल गढ पहुंचे, जहा सड़क किनारे कच्ची नाली में एक अज्ञात महिला का शव पडा हुआ मिला, जिसके माथे पर व सिर की पीछे के तरफ गंभीर चोट होना व महिला की मृत्यु संदिग्ध परिस्थितियों में होना पाया गया। घटनास्थल पर फील्ड यूनिट को बुलाया गया, जिनके द्वारा घटनास्थल से साक्ष्य संकलन की कार्रवाई करते हुए घटनास्थल की वीडियो ग्राफी व फोटोग्राफी की गयी।  महिला नेपाल मूल की बतायी जा रही महिला के शिनाख्त नही हो पायी है। मृतका के शव को पुलिस द्वारा कब्जे में लेकर शव का पंचायतनामा की कार्यवाही कर शव को शिनाख्त हेतु कोरोनेशन अस्पताल मोर्चरी में रखा गया है।
DIG/SSP देहरादून सर का आमजन से अनुरोध है कि यदि उक्त महिला के संबंध में किसी भी व्यक्ति के पास कोई जानकारी हो तो निम्न नंबरो पर आप उक्त जानकारी साझा करे।

DIG/SSP देहरादून- 9411112706
SP CITY देहरादून – 9411112725
CO डोईवाला – 7351287987
थानाध्यक्ष रायपुर – 9411112823

मृतका  हुलिया

उम्र 25 से 30 वर्ष लगभग, कद 5 फिट 1 इंच, रंग गोरा, गले के पास  स्टार का टैटू का निशान बना हुआ है,