जी 20 सम्मेलन के लिये उत्तराखंड की लोक संस्कृति से सजी दीवार मे कलाकृतियां

Education Entertainments India Politics Public Relations Social Media Viral Sports Travel Uttarakhand

जी 20 सम्मेलन के लिए रामनगर में उत्तराखण्ड की लोक संस्कृति से सजी दीवारों पर बना पहाड़ का प्रसिद्ध छोलिया नृत्य हो, या उत्तराखण्ड के सुदूरवर्ती गांवो में बने मकानों से झांकती महिलाएं हो, घर के बाहर हुक्का गुड़गुड़ाते बुजुर्ग हो या फिर झोड़ा नृत्य करती महिलाएं हो ये सभी कलाकृतियां मनमोहक व मंत्रमुग्ध करने वाली है।
उधर से आते जाते इन कलाकृतियों को देखकर आंखे ठहर सी जा रही है,

परंतु मन में एक सवाल उठ रहा है की क्या यह कलाकृतियां सम्मेलन समाप्ति के बाद भी ऐसी स्थिति में रह पाएगी या नहीं?

इसलिए उत्तराखंड की जनता के साथ साथ वहां आने जाने वाले सभी अतिथियों से भी आग्रह है की सम्मेलन के बाद भी इन कलाकृतियों को खराब ना करें और ना खराब होने दें और इनके ऊपर कोई पोस्टर बैनर आदि ना लगाए और ना लगाने दें।
हमारी संस्कृति – हमारी धरोहर

 

उमेश बेनीवाल
#uttarakhanddiaries
#uttarakhandtourism
#uttarakhand
#g20indiapresidency
#G20Summit2023
#G20Bharat