जिलाधिकारी के निर्देशन में बनाया गया बणतोली में वैकल्पिक पुल।

Education Entertainments India Politics Public Relations Social Media Viral Uttarakhand

जिला सूचना कार्यालय, रुद्रप्रयाग 20 अगस्त, 2023

जिलाधिकारी के निर्देशन में बनाया गया बणतोली में वैकल्पिक पुल

14 अगस्त, 2023 को बह गया था गार्डर पुल

लोनिवि द्वारा तैयार किए गए पुल पर ग्रामीणों की आवाजाही शुरू

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने अवगत कराया है कि दिनांक 14 अगस्त, 2023 को समय प्रातः 6ः45 बजे मदमहेश्वर जाने वाले रास्ते बणतोली नामक स्थान पर मोरकंडा नदी पर बना हुआ लोहे का पुल बह गया था। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशन में लोनिवि द्वारा वैकल्पिक पुल का निर्माण कर दिया गया है जिसमें स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से वैकल्पिक पुल को तैयार कर आवाजाही शुरू हो गई है। जिससे क्षेत्रीय ग्रामीणों एवं मदमहेश्वर जाने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं होगी l

जिला सूचना अधिकारी,
रुद्रप्रयाग l