छात्र संघ चुनाव को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने फुंका उच्च शिक्षा मंत्री का पुतला।

Politics Uttarakhand

राजकीय स्नोतगोतर महाविद्यालय उत्तरकाशी में छात्र संघ चुनाव तय तमय पर नहीं होने से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र नेताओं ने उच्च शिक्षा मंत्री धन सिहं रावत का पुतला दहन किया है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रमहाविद्यालय उत्तरकाशी में उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत का पुतला दहन करते हुये छात्र नेताओं ने जल्द से जल्द छात्र संघ चुनाव की तिथि घोषित करने की मांग उठाई है और कहा कि अगर जल्द से जल्द छात्र संघ चुनाव की तिथि घोषित नहीं होती है तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन को बाध्य हो जायेंगे।
उत्तरकाशी में पुतला दहन करने वालों में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संयोजक हरेंद्र राणा जिला संयोजक सुभाष राणा, गजराज गोसाई, राहुल नौटियाल ,जगदीप चौहान, शिवम तोमर, मुकेश चौहान, अरुण चौहान, विपुल, सचिन ,आशु ,रोहित, सहित दर्जनभर छात्र नेता शामिल रहे।