तहसील डोईवाला के अंतर्गत अवैध खनन एवं परिवहन के विरुद्ध कार्यवाही

Entertainments Politics Public Relations Social Media Viral Travel Uttarakhand

तहसील डोईवाला के अंतर्गत अवैध खनन एवं परिवहन के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए अवैध खनन निवारक दल द्वारा रात्रि में अभियान चलाते हुए छह डंपर सीज किए गए।

सीज किए गए वाहनों में से एक वाहन पुलिस चौकी लालतप्पड़ ,दो वाहन पुलिस चौकी जौलीग्रांट तथा तीन वाहन कोतवाली डोईवाला की सुपुर्दगी में सौपे गए हैं ।

टीम में मोहम्मद शादाब तहसीलदार डोईवाला , श्री राहुल रावत जिला खान अधिकारी देहरादून एवं राजस्व व खनन विभाग के कार्मिक उपस्थित हुए।