पुलिस ने आईटीबीपी के कंबेट विंग में तैनात महिला कर्मी के साथ दुष्कर्म के आरोपी बल के जवान को गिरफ्तार कर लिया। जिसे देहरादून मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश होने के लिए भेज दिया गया।
मालूम हो कि कोतवाली मसूरी में आईटीबीपी की महिला जवान ने एक जवान पर दुष्कर्म करने का आरोप लगा कर तहरीर दी थी जिस पर पुलिस ने मामले की विवेचना महिला एसआई पिंकी पंवार को सौपी व आरोपी को पकड़ने के लिए एक टीम का गठन किया गया तथा धारा 376 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। मामले की विवेचना महिला उपनिरीक्षक पिंकी पंवार थाना कैन्ट ने शुरू की व आईटीबीपी कंबेट विंग में कार्यरत 29 वर्षीय जवान मोहन सिंह दानू पुत्र स्व. हिम्मत सिंह निवासी ग्राम खुन्ती पोस्ट खुन्ती थाना बलवाकोट तहसील धारचूला जिला पिथौरागढ को गिरफ्तार कर लिया व उन्हें न्यायालय में पेश होने हेतु भेज दिया गया। पुलिस टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक गुमान सिंह नेगी, उप निरीक्षक महिला पिंकी पंवार व कांस्टेबल शेखर थे।

Very interesting info !Perfect just what I was searching for! “Water is the most neglected nutrient in your diet but one of the most vital.” by Kelly Barton.