सरकार ने वित्त सेवा के कर्मचारियों के सेवाकाल में प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की है। इसके अनुसार, वित्त विभाग ने एक पाठ्यक्रम तैयार कर लिया है।
राज्य के वित्तीय अफसरों को अब केवल भर्ती के समय ही नहीं, बल्कि पदोन्नति के दौरान भी प्रशिक्षण मिलेगा। शासन ने वित्तीय सेवा संवर्ग के अधिकारियों के लिए नया प्रशिक्षण पाठ्यक्रम जारी किया है। पहली बार, वित्तीय अफसरों को सेवाकाल के दौरान राज्य के साथ-साथ विदेशों में भी प्रशिक्षण देने की योजना बनाई जा रही है।
अपर मुख्य सचिव वित्त, आनंदबर्द्धन ने एक नया प्रशिक्षण पाठ्यक्रम जारी किया है। पहले, उत्तराखंड वित्त सेवा के अधिकारियों को भर्ती के समय केवल नौ महीने का प्रशिक्षण मिलता था। वित्त क्षेत्र में लगातार हो रहे बदलावों को देखते हुए, सरकार ने अब सेवाकाल के दौरान भी प्रशिक्षण देने का प्रावधान किया है। इसके लिए वित्त विभाग ने नया पाठ्यक्रम तैयार कर लिया है।
अब पंडित दीनदयाल उपाध्याय वित्तीय प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान सुद्धोवाला इसे धरातल पर उतारने में जुट गया है। इसके तहत नौ माह के शुरुआती प्रशिक्षण के बाद जैसे-जैसे वित्तीय अफसरों की पदोन्नति होगी, वैसे ही उन्हें कोर्स करने होंगे। ये कोर्स सुद्धोवाला स्थित संस्थान, राष्ट्रीय स्तर के संस्थानों के अलावा अंतरराष्ट्रीय स्तर के संस्थानों में भी कराए जाएंगे।
पदोन्नति के बाद ये पाठ्यक्रम
सीनियर स्केल ग्रेड-2, पे-लेवल 11 और सीनियर स्केल ग्रेड-1 पे लेवल-12, तीन साल की सेवा के बाद : तीन सप्ताह का कोर्स, जिसमें दो सप्ताह का कोर्स सुद्धोवाला स्थित संस्थान में और एक सप्ताह का कोर्स किसी प्रतिष्ठित संस्थान में।
सेलेक्शन ग्रेड पे लेवल 13 पर : दो सप्ताह की ट्रेनिंग, जिसमें एक सप्ताह सुद्धोवाला स्थित संस्थान में और एक सप्ताह किसी प्रतिष्ठित संस्थान में। स्पेशल स्केल पे लेवल 13 ए में दो साल पूरे होने और सुपर टाइम स्केल पे लेवल-15 पर : 10 दिन का कोर्स, जिसमें छह दिन सुद्धोवाला संस्थान में व चार दिन किसी प्रतिष्ठित संस्थान में।
अब सेवाकाल में भी पदोन्नति पर वित्त के अफसरों के लिए कोर्स जारी किए गए हैं। ताकि समय-समय पर वह बदलावों से अपडेट हो सकें। आईएएस की तर्ज पर नए कोर्स के हिसाब से देश ही नहीं विदेश के संस्थानों में भी प्रशिक्षण दिलाने की कवायद की जा रही है। -अरुणेंद्र चौहान, निदेशक, पंडित दीनदयाल उपाध्याय वित्तीय प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान
