सोशल मीडिया पर पैगंबर मोहम्मद को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में सोमवार रात सैकड़ों लोग बाजार चौकी पर जुट गए। हालात बिगड़ने पर पुलिस ने भीड़ को काबू करने के लिए हल्का लाठीचार्ज किया।
पटेलनगर पुलिस ने सोशल मीडिया पर “आई लव मोहम्मद” को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में 19 वर्षीय युवक गुलशन को गिरफ्तार किया है। गुलशन मूल रूप से उत्तर प्रदेश के हरदोई का रहने वाला है और यहां कक्षा 11वीं में पढ़ाई कर रहा है।
एसएसपी अजय सिंह के अनुसार, पुलिस ने मामले में स्वयं संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज किया। गुलशन ने सोशल मीडिया पर बहस के दौरान अभद्र टिप्पणी की थी, जिसे अब हटा दिया गया है। वहीं, बाजार चौकी पहुंचे लोगों की शिकायत भी दर्ज कर ली गई है। हालांकि बड़ी संख्या में लोग चौकी पर जुटकर नारेबाजी करने लगे, जिससे आसपास के मार्गों पर जाम की स्थिति बन गई।
पुलिस अधिकारियों ने लोगों को लगातार समझाने की कोशिश की कि वे ट्रैफिक और कानून-व्यवस्था में बाधा न डालें। बावजूद इसके करीब डेढ़ घंटे तक हंगामा चलता रहा, जिसके बाद पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। स्थिति को देखते हुए एहतियातन अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।