रुद्रप्रयाग: आपदा प्रभावित ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर विधायक भरत सिंह चौधरी ने देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट की। उन्होंने पूर्वी और पश्चिमी बांगर को जोड़ने वाले बधाणीताल–छेनागाड़ मार्ग के निर्माण की मांग उठाई। विधायक ने बताया कि 28 अगस्त को बसुकेदार तहसील के 12 से अधिक गांव आपदा से प्रभावित हुए हैं,
ऐसे में प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता दी जानी चाहिए। उन्होंने सड़कों, पेयजल लाइनों, स्कूल भवनों, बिजली व्यवस्था और पैदल मार्गों के पुनर्निर्माण की भी मांग की। कहा कि बधाणीताल–छेनागाड़ मार्ग बनने से दोनों क्षेत्रों को जोड़ने में आसानी होगी और पूर्वी बांगर में आवागमन सुगम हो सकेगा। इस पर मुख्यमंत्री धामी ने प्रभावितों की मदद का आश्वासन दिया।
