Uttarakhand Weather Update: पहाड़ों में आज फिर बदल सकता है मौसम, चलेंगी तेज हवाएं और हो सकती है हल्की बारिश

Uttarakhand

वैज्ञानिकों का कहना है कि मौसम के बदलते पैटर्न और जलवायु परिवर्तन के कारण मई में ऐसा मौसम देखने को मिल रहा है। 24 मई तक प्रदेश में ऐसा ही मौसम बना रह सकता है।

उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में मौसम में बदलाव का सिलसिला बुधवार को भी बना रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक, पर्वतीय जिलों के कई हिस्सों में तेज हवाएं चल सकती हैं और हल्की बारिश होने की संभावना है।

इसके लिए विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। वैज्ञानिकों का कहना है कि मई महीने में मौसम में आ रहे ये बदलाव जलवायु परिवर्तन और मौसम के बदलते पैटर्न का नतीजा हैं। अनुमान है कि 24 मई तक ऐसा ही मौसम बना रह सकता है।

जहां पर्वतीय इलाकों में तेज हवाएं और हल्की बारिश से तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी, वहीं मैदानी इलाकों में गर्मी की तपिश परेशान कर सकती है। हालांकि, आंशिक रूप से बादल छाए रहने से तापमान सामान्य से दो-तीन डिग्री ही ज्यादा रहेगा।