Uncategorized

Chamoli News: नंदानगर नगर पंचायत में हो रहे भूधंसाव से लोगों में खौफ का माहौल, मकानों व खेतों में पड़ी दरारें, कई घर हुए खाली

 

नंदानगर का बैंड बाजार भूधंसाव की चपेट में आ गया है। बाजार के ऊपर पलपाणी तोक में भूधंसाव लगातार फैल रहा है। शनिवार को चार कमरों वाला एक आवासीय मकान और चार गोशालाएं पूरी तरह ढह गईं। प्रभावित इलाके के 34 परिवारों को प्रशासन ने सुरक्षित स्थान पर भेज दिया है। बाजार की 25 दुकानें भी खतरे में हैं, जिसके चलते शनिवार को सभी दुकानें बंद रहीं।

 

नगर पंचायत नंदानगर के कुंतरी लगा फाली वार्ड में लगभग 100 मीटर क्षेत्र में भूधंसाव जारी है। शुक्रवार को पलपाणी तोक में भूधंसाव के कारण कई मकानों और खेतों में दरारें पड़ी थीं। रात की बारिश से दरारें और चौड़ी हो गईं। शनिवार सुबह जमीन पर बड़ी-बड़ी दरारें साफ दिखाई देने लगीं।

 

कुंवर कॉलोनी के खेतों में कई स्थानों पर करीब एक फीट गहरी दरारें पड़ गई हैं। धंसाव वाले हिस्सों में पेड़ भी गिर गए हैं। प्रभावित क्षेत्र में संग्राम सिंह का चार कमरों का मकान पूरी तरह ढह गया, वहीं सुरेंद्र सिंह, विक्रम सिंह, गंभीर सिंह और चंदन सिंह की गोशालाएं भी क्षति ग्रस्त हो गई हैं।

 

गोविंद सिंह कुंवर, नरेंद्र रावत और दो अन्य के घरों के पीछे मलबा जमा हो गया है। नायब तहसीलदार राकेश देवली ने बताया कि प्रभावित क्षेत्र में कुल 17 परिवार रहते हैं। इनमें से 10 परिवार अपने रिश्तेदारों के घर चले गए हैं, जबकि शेष 7 परिवारों को बांजबगड़ रोड स्थित बारात घर में बनाए गए राहत शिविर में स्थानांतरित किया गया है।

 

इन मकानों में 17 परिवार किराए पर रह रहे थे। जिनमें से 14 परिवार अपने गांव चले गए हैं और तीन परिवारों ने दूसरी जगहों पर किराए पर कमरे ले लिए हैं। चुफलागाड और नंदाकिनी नदी के किनारे की दुकानों और आवासीय घरों के 34 लोगों को भेंटी रोड पर स्थित बारात घर में बनाए राहत शिविर में शिफ्ट कर दिया है।

 

नंदानगर के व्यापार संघ अध्यक्ष नंदन सिंह ने बताया कि बैंड बाजार की लगभग 25 दुकानें खतरे की जद में पहुंच गई हैं। दुकानें खोेलने में भी डर लग रहा है।